भारतीय अर्थव्यवस्था पर लिखी यह पुस्तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत है। इसमें सामान्य अध्ययन पेपर III के प्रारंभिक और मुख्य दोनों भाग शामिल किए गए हैं, जिसमें आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें 2024-25 का नवीनतम बजट और आर्थिक सर्वेक्षण-2023-24 को भी शामिल किया गया है जो न केवल प्रासंगिक है बल्कि अद्यतन भी है। पुस्तक में वर्तमान आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ स्थिर (Static) और अवधारणात्मक (Conceptual) विषयों को संतुलित रूप से प्रस्तुत किया गया है, जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को विषय-वस्तु की गहरी समझ प्रदान करना है। वैचारिक स्पष्टता पर बल देते हुए पुस्तक में पाठकों के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए आरेख, ग्राफ, फ्लोचार्ट और कई उदाहरणों का प्रयोग किया गया है।