Author : Laxmi Shukla
Price :
बाल तरंग हिंदी पाठमाला' कक्षा एक से लेकर पाँच पुस्तकों की श्रृंखला को आपके कर-कमलों में समर्पित करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है । इन पुस्तकों की पठन सामग्री का संयोजन, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधन और प्रशिक्षण परिषद ( एन. सी. ई. आर. टी.) के मुख्य विषय बिंदु-';बिना मानसिक बोझ के शिक्षा' को ध्यान में रखकर किया गया है तथा निर्धरित मानकों तथा निर्देशों का पूर्ण निर्वाह किया गया है ।
यह पुस्तकमाला बच्चों के कक्षा-स्तर तथा मानसिक-स्तर को ध्यान में रखकर रची गई है। परंपरागत, आधुनिक तथा समसामयिक विषयों पर लिखित पाठों द्वारा बच्चों में हिंदी भाषा साहित्य के प्रति रुचि जगाना और विभिन्न विषयों की जानकारी उन्हें अपनी राष्ट्रभाषा के माध्यम से उपलब्ध करवाना इस पाठमाला का मुख्य उद्देश्य है ।
विद्यार्थियों को हिंदी भाषा और साहित्य की जानकारी के साथ-साथ, सभी प्राणियों के प्रति पे्रम, कठिन समय में धैर्य रखना, हीनभावना को न पनपने देना, राष्ट्र-प्रेम, समर्पण, अवसर के अनुसार व्यवहार करना, सच्चाई, अहिंसा, करुणा, दया तथा सेवा आदि जैसे महत्वपूर्ण मानवीय गुणों को निखारना भी इन पुस्तकों का उद्देश्य है ।
इस श्रृंखला द्वारा छात्रों का भाषा-शिक्षण तो होगा ही साथ ही, साथ उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायता मिलेगी । इन पुस्तकों में पर्यावरण संरक्षण, नैतिक मूल्य और जीने की कला सीखने-सिखाने पर भी भरपूर बल दिया गया है ।
';बाल तरंग हिंदी पाठमाला' श्रृंखला की कुछ विशेष बिंदु-
• आकर्षक चित्रों से सजी, विविध् विधओं में सँजोई, रोचक पठन-सामग्री
•; सभी भाषा कौशलों जैसे सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, चिंतन को यथोचित बढ़ावा
•; अभ्यासों में विविधता, स्वयं करने की प्रेरणा और सरल विधि से व्याकरण-ज्ञान
•; बातचीत के माध्यम से-पाठ के बीच-बीच में और अंत में-रचनात्मक अभिव्यक्ति, बुद्धि-चातुर्य, नैतिक मूल्यों तथा स्वस्थ जीवन-शैली से जुड़े क्रिया-कलाप
Be the first one to review
Your email address will not be published.
Your rating for this book :
S Chand And Company Limited
Building No. D-92, Fifth Floor,
Sector – 02, Noida 201301,
Uttar Pradesh (India)
1800 1031 926