यह पाठ्यपुस्तक अनुशंसित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बी एस सी वनस्पति विज्ञानं के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विकसित की गई हैं ! विषय के प्रति पारम्परिक दृष्टिकोण को बनायें रखते हुए, इस पाठ्यपुस्तक में दो प्रपत्र 'माइक्रोबायोलॉजी और प्लांट पैथोलॉजी ' और माइक्रोबायोलॉजी और प्लांट पैथोलॉजी तकनीकें शामिल किये गये हैं ! यह पुस्तक छात्रों को वायरस, शैवाल, कवक और लाइकेन सहित विभिन्न रोगाणुओं के वर्गीकरण में परिचित कराती हैं ! इसमें रोगजनक और पादप रोग प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई हैं. और रोगाणुओं, रोगजनकों, जैव उर्वरकों और लाइकेन की पहचान करने की अवधारणाओं को स्पष्ट रूप से समझाया गया हैं ! प्रैक्टिकल भाग छात्रों को रोगाणुओं की पहचान करने और उनके औधोगिक, कृषि और पर्यावरणीय उपयोगों के विषय में जानकारी प्रदान करता हैं !
विषय को रोचक और आकर्षक बनाने के लिए चित्र और उदाहरण
प्रत्येक अध्याय के अंत में अभ्यास प्रश्न
विषय के व्यावहारिक पहलू को सीखने और याद रखने में रुचि बढ़ाने एवं सहायता के लिए प्रयोगों का संग्रह
थ्योरी : पेपर I: माइक्रोबायोलॉजी और प्लांट पैथोलॉजी
भारतीय प्राचीन, वैदिक और विरासत वनस्पति विज्ञान का परिचय
माइक्रोबियल तकनीक और इंस्ट्रूमेंटेशन
वायरस
जीवाणु
शैवाल: एक परिचय
क्लोरोफाइकोफाइटा-क्लोरोफाइसी (हरित शैवाल)
ज़ैंथोफाइकोफाइटा-ज़ेंथोफाइसी (पीला-हरा शैवाल)
फियोफाइकोफाइटा-फियोफाइसी (भूरा शैवाल)
रोडोफाइकोफाइटा-रोडोफाइसी (लाल शैवाल)
कवक: परिचय
क्लास: जाइगोमायसीटीज
क्लास: ओमायसीटीज
क्लास: ऐस्कोमायसीटीज
क्लास: बेसिडि ओमाइसिटीज
क्लास: ड्यूटरोमाईसिटीज
मशरूम और उनकी खेती
लाइकेन
सहजीवी संबंध
प्लांट पैथोलॉजी: परिचय
संक्रमण की प्रणाली
रक्षा प्रणाली
पादप रोग नियंत्रण के सिद्धांत
पौधों के रोगों के लक्षण
रोग चक्र और विभिन्न पौधों के रोगों और प्रबंधन के नियंत्रण के उपाय
एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी-I
एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी-II
प्रैक्टिकल : पेपर II: माइक्रोबायोलॉजी और प्लांट पैथोलॉजी में तकनीक