इस पुस्तक में उत्तर प्रदेश पीएससी की मुख्य परीक्षा पेपर - 2 के पूर्णतया नवीन पाठयक्रम के गहन विश्लेषण के उपरांत विषयवार वर्गीकरण, विगत वर्षों के प्रश्नों की प्रवृति का विश्लेषण करने के बाद सूचनात्मक, तथ्यात्मक अधतन आंकड़ों की साथ अवधारणत्मक प्रस्तुति की गई हैं ! यह पुस्तक न सिर्फ मुख्य परीक्षा बल्कि प्रारंभिक परीक्षा और साक्षात्कार के लिए भी सामान्य रूप से उपयोगी हैं !