Author : Panel of Experts
Price :
हेल्लो दोस्तों! हम हैं बाॅब और बिनी, हम आपको एक मजे़दार स़फ़र की ओर ले जाने के लिए आए हैं। यह कार्य-पुस्तिका एन.सी.ए.फ. 2022 और एन.ई.पी. 2020 को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस मजेदार स़फ़र में हम आपके लिए चार अलग-अलग तरह की थीम मेरे बारे में, मेरे आस-पास, छुट्टियों के दिन और प्रकृति लेकर आए हैं, जो आपकी जिज्ञासा और सीखने के प्रति रुचि को बढ़ावा देती हैं। आप कार्य-पुस्तिका में अलग-अलग तरह की रेखाओं एवं अक्षरों का अभ्यास करेंगे। इस कार्य-पुस्तिका में कौशल और सीखने की गतिविधियाँ भी सम्मिलित हैं, जो आपको पाठ्यपुस्तक से जोडकर रखती हैं।
• कार्य-पुस्तिका शिक्षार्थियों को पूर्व ज्ञान का उपयोग करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और नई चीज़ों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
• चित्र में रंग भरने जैसी गतिविधियाँ हाथ संतुलन कौशल का विकास करती हैं और कार्य को रोमांचक बनाती हैं।
• एन.सी.ए.फ. 2022 और एन.ई.पी. 2020 पर आधारित गतिविधियाँ दी गई हैं।
Be the first one to review
Your email address will not be published.
Your rating for this book :
S Chand And Company Limited
Building No. D-92, Fifth Floor,
Sector – 02, Noida 201301,
Uttar Pradesh (India)
1800 1031 926